Bajaj Pulsar N160: नमस्कार दोस्तों आज हम बजाज के सस्ते कीमत वाली सुपर बाइक Bajaj Pulsar N160 की बात करने वाले है l इस बाइक में आपको शानदार लुक के साथ 51 Km/l का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जायेगा l
Bajaj Pulsar N160 Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इसमें आपको कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे l इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गये है l आपको बता दें की इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जायेगा l
Bajaj Pulsar N160 Engine (इंजन)
इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 164.82cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा l इसका इंजन 8750 RPM पर 15.68 bhp की अधिकतम पॉवर और 6750 RPM पर 14.65 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 120 Km/h की है और इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा l

Bajaj Pulsar N160 Mileage (माइलेज)
आइये अब बात करते है इसके माइलेज के बारे में तो इसमें आपको शानदार लुक के साथ 51.4 Km का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर का दिया गया है l
Bajaj Pulsar N160 Price (कीमत)
Bajaj Pulsar N160 के कीमत की बात करें तो इसमें आपको 3 तरह के वेरिएंट देखने को जिसमे इसकी सुरुआती एक्स- शोरूम कीमत रु.1,13,666 से सुरुआत होती है l